भाजपा नेत्री नवनीत राणा का एक बयान काफी चर्चाओं में बना हुआ है। दरअसल नवनीत राणा ने अमरावती में चुनाव प्रचार के दौरान कह दिया कि 2019 में भी पीएम मोदी की लहर थी फिर भी मैं निर्दलीय चुनाव लड़ीं और जीत गई। इसलिए चुनाव को हल्के में ना लें। यह भी न सोचें कि PM की लहर है। जहां नवनीत राणा का के इस बयान का वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। इसके बाद नवनीत राणा ने इस बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा, “विपक्ष मेरे वीडियो को एडिट करके खबरें फैला रहा है। हम मोदी के नाम पर लोगों के पास जा रहे हैं। देश के विकास के लिए मोदी चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, “मोदी लहर थी, मोदी लहर है और मोदी लहर रहेगी। देश की प्रगति के लिए मोदी की जरूरत है।”