बांग्लादेश के हालातों पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने बयान दिया था कि जो “बांग्लादेश में हो रहा है वह भारत में भी हो सकता है” जिसपर भाजपा सांसद संबित पात्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि किस तरह की सोच कांग्रेस पार्टी की है। मुझे याद है कि संसद में खड़े होकर राहुल गांधी कहते थे। इस देश में आग लगेगी, दंगे होंगे, प्रधानमंत्री के ऊपर हमले होंगे आज पता चल रहा है कि उनकी मंशा क्या थी।
सरकार को सभी दलों का समर्थन, फिर भी बिगड़े सलमान के बोल
बांग्लादेश में पैदा हुई हिंसा से वहां की स्थिति असामान्य होती जा रही है। वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की खबर लगातार सामने आ रही हैं। इसी मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक सर्वदलीय बैठक भी हुई थी। जिसमें लगभग सभी दलों ने सरकार का समर्थन किया था। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने इस मुद्दे पर एक ऐसा बयान दे दिया है जिससे विवाद की स्थिति बन गई है। सलमान खुर्शीद ने कहा था कि “बांग्लादेश में जो हो रहा है वह भारत में भी हो सकता है।” उनके इस बयान पर भाजपा के कई नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है।
सलमान खुर्शीद ने दिया था ये बयान
पूर्व केंद्रीय मंत्री मुजीबुर रहमान की किताब शिकवा-ए-हिंद: द पॉलिटिकल फ्यूचर ऑफ इंडियन मुस्लिम्स के रिलीज होने के अवसर पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने बयान दिया। उन्होंने बंगलादेश की स्थिति को देखते हुए कहा कि “बांग्लादेश में जो कुछ भी हो रहा है, वह भारत में भी हो सकता है। उन्होंने ये भी कहा कि “कश्मीर में सब कुछ सामान्य दिख सकता है। लेकिन सच्चाई सतह के कहीं नीचे है। बांग्लादेश जुलाई से हिंसक सरकार विरोधी प्रदर्शनों की लहर से हिल गया था, जिसके बाद शेख हसीना को इस्तीफा देने और देश से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा।”
खुर्शीद के बयान पर संबित पात्रा ने किया जबरदस्त पलटवार
भाजपा प्रवक्ता और ओडिशा के पुरी से सांसद संबित पात्रा ने सलमान खुर्शीद के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि “जो बांग्लादेश में हुआ है वो भारत में होगा इसकी चेतावनी कांग्रेस पार्टी की तरफ सलमान खुर्शीद ने दी है। जिस समय ये बात बोली गई वहां कांग्रेस दिग्गज नेता शशि थरूर से लेकर कई नेता वहां मौजूद थे। उन सभी ने एक तरह से सलमान खुर्शीद के दिए गए बयान का समर्थन किया। उन्होंने आगे कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि “आप चिंता करके देखिए सोच करके देखें कि किस तरह की सोच कांग्रेस पार्टी की है” आज मुझे याद आता है जब संसद में खड़े होकर राहुल गांधी कहते थे कि भारत देश में आग लगेगी, इस देश में दंगे होंगे, इस देश में प्रधानमंत्री जी के ऊपर हमला होगा। आज पता चला कि वह क्यों कहते थे! पात्रा ने आगे कहा कि “राहुल गांधी जब विदेश यात्रा में जाते थे और कई लोगों से चोरी चुपके बाहर देश में जाकर मिलते थे और भारत के खिलाफ वहां बातें कह कर आते थे। आज पता चल रहा है की उनकी मंशा क्या थी। यह बहुत गंभीर विषय है जब भारत के चारों तरफ बाकी देशों में ऐसी गंभीर स्थिति देखने को मिल रही है। और कांग्रेस पार्टी जो आज मुख्य विपक्ष है वह भी यही चाह रहे हैं। चुनाव में जीत नहीं पा रहे हैं तो इस तरह की अराजकता को फैला करके हिंदुस्तान को बर्बादी की तरफ ले जाने की कोशिश कांग्रेस की है।” वह जनता के सामने उजागर हो चुकी है।”