प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UAE के बाद कतर पहुंचे हैं। कतर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कतर के विदेश राज्य मंत्री सोल्तान बिन साद अल- मुरैखी ने स्वागत किया। कतर में प्रवासी भारतीयों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब कतर पहुंचे, तो भारतीय प्रवासी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे। भारतीय प्रवासियों के स्वागत के बाद प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते उनका आभार जताया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “दोहा में खास स्वागत के लिए प्रवासी भारतीयों का आभारी हूं।”
