मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भारत के विभाजन के लिए कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस द्वारा बोए गए बीजों के कारण भारत का विभाजन हुआ।” वहीं इसके साथ ही उन्होंने PoK को लेकर बयान देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के नेता भी कहते हैं कि काश उनके देश में भी मोदी जैसा कोई नेता होता। वहीं उन्होंने PoK को लेकर दावा किया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के लोग भी भारत का हिस्सा बनना चाहते हैं, क्योंकि पड़ोसी देश में अस्तित्व का संकट है। उन्होंने अपने बयान में कहा, “नवाज शरीफ समेत पाकिस्तान के नेता लगातार कह रहे हैं कि काश नरेंद्र मोदी वहां (पाकिस्तान में) होते।” प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने आगे कहा, “अगर आप नेता हैं, तो ऐसे नेता बनें कि आपका दुश्मन भी आपकी तारीफ करे। यह नेता (प्रधानमंत्री मोदी) हमें गौरवान्वित कर रहा है।”
