अमेरिका में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप सत्ता में आ गए हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर यूएस कैपिटल के रोटुंडा में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में ऐतिहासिक रूप से दूसरी बार शपथ ली। ट्रंप को यह शपथ मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने दिलाई। उनके राष्ट्रपति बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी।
PM मोदी ने एक्स पर दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रंप को बधाई देते हुआ लिखा, “मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनल्डट्रंप को 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई। मैं एक बार फिर हमारे देशों के लाभ और दुनिया के बेहतर भविष्य के लिए आपके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं। आपके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।”
47वें राष्ट्रपति बने डोनाल्ड जे. ट्रंप
रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड जे. ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण किया। इससे पहले, उपराष्ट्रपति चुने गए जेडी वैंस ने भी पद की शपथ ली। आम तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति कैपिटल की सीढ़ियों पर शपथ लेते हैं, लेकिन वहां पड़ रही कड़ाके की ठंड के मद्देनजर शपथ ग्रहण समारोह, प्रार्थना और भाषण का आयोजन इस बार रोटुंडा में किया गया।
हमेशा अमेरिका को प्राथमिकता दूंगा : डोनाल्ड ट्रंप
शपथ ग्रहण समारोह में अपने भाषण के दौरान ट्रंप ने कहा, “आज से अमेरिका का स्वर्ण युग शुरू हो रहा है। हमारा देश अब समृद्ध और सम्मानित होगा। मैं साफ़ तौर पर कहना चाहता हूं कि मैं हमेशा अमेरिका को प्राथमिकता दूंगा।” उन्होंने आगे कहा कि “अमेरिका की संप्रभुता वापस लाई जाएगी, सुरक्षा बहाल होगी और न्याय का संतुलन कायम किया जाएगा।” ट्रंप ने ये भी कहा कि “न्याय विभाग के अनुचित और पक्षपाती इस्तेमाल का अंत किया जाएगा। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता एक ऐसा देश बनाना है जो गर्व, समृद्धि और स्वतंत्रता से भरा हो।”
लाखों अपराधी प्रवासियों को वापस उनके देश भेजा जाएगा
ट्रंप ने कहा कि आज वो अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करने वाले कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे। उन्होंने कहा कि अवैध प्रवेश को तुरंत रोका जाएगा और सरकार लाखों “अपराधी प्रवासियों” को उनके देश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू करेगी।
कौन कौन रहा शपथ समारोह में शामिल
शपथ ग्रहण समारोह में निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके परिवार के सदस्यों के अलावा, निवर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस मौजूद रहीं। इतना ही नहीं इस समारोह में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, उनकी पत्नी मिशेल ओबामा उनके परिवार के सदस्य, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंंटन और उनकी पत्नी हिलेरी क्लिटंन भी शामिल हुए। साथ ही पूर्व राष्ट्रपति जार्ज बुश जूनियर और उनकी पत्नी लारा बुश भी इस दौरान मौजूद रहे। देश के सभी वरिष्ठ राजनेताओं के अलावा, शीर्ष सैन्य और खुफिया विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।