प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू और कश्मीर के सोनमर्ग में ज़ेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया, उसके बाद उन्होंने सुरंग का निरीक्षण भी किया। यह 6.4 किलोमीटर लंबी सुरंग 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाई गई है, जो सोनमर्ग को पूरे साल पर्यटकों के लिए खोलने के साथ-साथ कश्मीर घाटी को लद्दाख से जोड़ने में महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह परियोजना क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और यात्रा को सुगम बनाने में सहायक सिद्ध होगी। इस बीच पीएम मोदी ने निर्माण टीम से बातचीत की और परियोजना से जुड़ी चुनौतियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड का उपयोग करके बनाया गया
जेड-मोड़ सुरंग जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में गगनगीर और सोनमर्ग को जोड़ती है, जो समुद्र तल से 2,637 मीटर (8,652 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है। यह सुरंग 80 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से प्रति घंटे 11,000 वाहनों का संचालन कर सकती है। इसे न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड का उपयोग करके बनाया गया है और यह एनएच 1 श्रीनगर-लेह राजमार्ग का हिस्सा है। इस परियोजना को 24 अरब रुपये की लागत से मंजूरी मिली थी।
अब पूरे साल पर्यटन के लिए खुला रहेगा सोनमर्ग
जेड-मोड़ टनल के उद्घाटन के बाद सोनमर्ग अब पूरे साल पर्यटन के लिए खुला रहेगा। यह क्षेत्र एक प्रमुख स्की रिसॉर्ट के रूप में विकसित होगा, और स्थानीय निवासियों को सर्दियों में बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके अलावा, श्रीनगर से कारगिल/लेह की यात्रा का समय भी घट जाएगा।
कौन-कौन रहा मौजूद
जम्मू और कश्मीर के सोनमर्ग में जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरंग का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण टीम से बातचीत की, जिन्होंने सुरंग के निर्माण से जुड़ी जानकारी साझा की और कठिनाइयों के बारे में बताया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, एलजी मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी उपस्थित थे।
जम्मू-कश्मीर के इतिहास में एक नए अध्याय
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, “मैं मानता हूं कि जम्मू-कश्मीर के इतिहास में एक नए अध्याय का आरंभ है। इस टनल के खुलने से ना सिर्फ सोनमर्ग में टूरिज्म सेक्टर की किस्मत खुलेगी बल्कि 12 महीने यातायात चालू होने से इस इलाके की सामाजिक और आर्थिक दशा भी बदलेगी। विंटर टूरिज्म के लिए यह टनल एक गेम चेंजर साबित होने वाली है।”
इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने का प्रयास हम कर रहे हैं : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “विकसित भारत बनाने के लिए हमें हमारे देश का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करना होगा। पानी, ऊर्जा, परिवहन और संचार ये चार चीजें जब तक विकसित नहीं होंगी तब तक उद्योग, पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा नहीं मिल सकता। इसलिए प्रधानमंत्री ने विकसित भारत के साथ जम्मू-कश्मीर को भी सुखी, समृद्ध बने, संपन्न और विकसित बनाने का संकल्प लेकर यह संरचनात्मक विकास की जिम्मेदारी हमें सौंपी है। जहां मार्ग अच्छे होते हैं वहां वो देश सुखी, समृद्ध और संपन्न बनता है। प्रधानमंत्री ने जो मिशन रखा है कि जम्मू कश्मीर को सुखी, संपन्न और समृद्ध बनाने के लिए यहां उद्योग और व्यवसाय आने चाहिए। इसी भाव से इस इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने का प्रयास हम कर रहे हैं।”
2015 में सोनमर्ग टनल के वास्तविक निर्माण का काम शुरु हुआ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “देश की उन्नति के लिए, जम्मू-कश्मीर के उन्नति के लिए जिन श्रमिकों ने कठिन परिस्थितियों में काम किया। हमारे 7 श्रमिकों ने अपनी जान गंवाई लेकिन हम अपने संकल्प से डिगे नहीं। मेरे श्रमिक साथियों ने हर चुनौतियों को पार करते हुए इस कार्य को पूरा किया है। आज का दिन बहुत ही खास है। आज देश के हर कोने में उत्सव का माहौल है। आज से ही प्रयागराज में महाकुंभ आरंभ हो रहा है। करोड़ों लोग वहां पवित्र स्नान के लिए उमड़ रहे हैं। आज पंजाब समेत पूरा उत्तर भारत लोहड़ी की उमंग से भरा है। ये समय उत्तरायण, मकर संक्रांति, पोंगल जैसे कईं त्योहारों का है। मैं देश और दुनिया में इन त्योहारों को मना रहे सभी लोगों के मंगल की कामना करता हूं।” बता दें Z-Morh सुरंग के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद ही 2015 में सोनमर्ग टनल के वास्तविक निर्माण का काम शुरु हुआ था। मुझे खुशी है कि इस टनल का काम हमारी ही सरकार में पूरा भी हुआ है।”
कश्मीर और अधिक सुंदर और समृद्ध बने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर को देश का मुकुट और भारत का ताज करार देते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि कश्मीर और अधिक सुंदर और समृद्ध बने। यहां के लोग अपने सपनों को साकार करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने सोनमर्ग की प्राकृतिक खूबसूरती का जिक्र करते हुए कहा कि यहां की बर्फ से ढकी पहाड़ियां दिल को प्रसन्न कर देती हैं।
रेल डिवीजन और कनेक्टिविटी परियोजनाओं की शुरुआत
प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू में हाल ही में हुए रेल डिवीजन के शिलान्यास का उल्लेख करते हुए इसे जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात बताया। उन्होंने कहा कि सोनमर्ग टनल से क्षेत्र में पर्यटन को नया विस्तार मिलेगा और आने वाले समय में कई सड़क और रेल कनेक्टिविटी परियोजनाएं जम्मू-कश्मीर में पूरी होंगी।