यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक बार फिर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत की है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने इस अभियान को फिर शुरू किया है। शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रोफाइल फोटो में बदलाव करते हुए तरंगे की फोटो लगा ली है। उन्होंने प्रोफाइल फोटो बदलते हुए लिखा कि “स्वतंत्रता दिवस करीब आ गया है। इस बार फिर स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाते हुए इसे जन आंदोलन बनाएं।” उन्होंने आगे लिखा कि “मैं अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल रहा हूं। इसके साथ ही मैं आप लोगों से भी तिरंगे का जश्न मनाने के लिए आग्रह करता हूं।” इसके साथ उन्होंने https://harghartiranga.com लिंक भी शेयर करते हुए लिखा कि आप सभी अपनी सेल्फी जरूर शेयर करें।
कब शुरू हुआ था “हर घर तिरंगा” अभियान?
“आजादी का अमृत महोत्सव” के तत्वावधान में 22 जुलाई 2022 से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू किया गया था। ताकि लोगों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को घर लाने और भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर के लोगों से अपने घर पर तिरंगा फहराने की अपील की थी। तब से हर साल यह अभियान चलाया जाता है।
“मन की बात” कार्यक्रम में भी जिक्र
28 जुलाई 2024 को अपने मासिक कार्यक्रम “मन की बात” के रेडियो प्रसारण में पीएम मोदी ने “हर घर तिरंगा” अभियान के बारे में चर्चा की थी और लोगों से राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी ‘हर घर तिरंगा डॉट कॉम’ वेबसाइट पर अपलोड करने का आग्रह भी किया था। उन्होंने कहा कि यह अभियान समाज के हर वर्ग में लोकप्रिय हो गया है। इस अभियान को और आगे बढ़ाने के लिए सभी देशवासी इस अभियान में हिस्सा जरूर लें।
केसरिया, सफेद और हरे रंग के सागर में बदल जाएगा पूरा देश
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने बताया कि भाजपा 11 अगस्त से 13 अगस्त तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकालेगी। 12, 13 और 14 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानियों और युद्ध स्मारकों पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। और 14 अगस्त को सभी जिलों में मौन जुलूस निकालकर विभाजन स्मृति दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि 13, 14 और 15 अगस्त को सभी घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराया जाएगा, जिससे ‘‘पूरा देश केसरिया, सफेद और हरे रंग के सागर में बदल जाएगा।”