प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं। पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे और क्वाड की बैठक में हिस्सा लेंगे। बता दें कि अमेरिका के नेतृत्व में क्वाड की बैठक में पीएम मोदी के अलावा ऑस्ट्रेलिया और जापान के प्रधानमंत्री भी हिस्सा लेंगे। इसी बीच पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया और जापान के पीएम के साथ भी द्विपक्षीय बैठक करेंगे। क्वाड बैठक के दौरान मून शॉट कैंसर कार्यक्रम भी होगा। इसके बाद पीएम मोदी न्यूयॉर्क के लिए रवाना होंगे। वहां वह भारतीय समुदाय से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
यात्रा से पहले पीएम मोदी ने किया एक्स पर पोस्ट
अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि “मैं अमेरिका के दौरे पर रहूंगा, जहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा। मैं राष्ट्रपति बिडेन द्वारा उनके गृहनगर विलमिंगटन में आयोजित किए जा रहे क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा। मैं शिखर सम्मेलन में विचार-विमर्श की प्रतीक्षा कर रहा हूं। मैं राष्ट्रपति बिडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करूंगा। न्यूयॉर्क में, मैं भविष्य के शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा। मैं शहर में एक सामुदायिक कार्यक्रम को भी संबोधित करूंगा।”
अगले वर्ष भारत में होगा क्वाड सम्मेलन
आपको बता दें कि अगले वर्ष भारत इस सम्मेलन की मेजबानी करेगा। क्वाड में चार देश आस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका शामिल हैं। यह सम्मेलन बाइडन के गृहनगर में होगा। रैप-हूपर ने बताया कि क्वाड सम्मेलन समुद्री सुरक्षा पर केंद्रित होगा। क्वाड देशों के नेता बांग्लादेश के घटनाक्रम पर भी चर्चा कर सकते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन क्वाड नेताओं से अलग-अलग द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे। बता दें कि इस बार क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने की बारी भारत की थी। लेकिन वाशिंगटन के आग्रह पर भारत अगले वर्ष सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
क्या है क्वाड?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2004 में हिंद महासागर में सुनामी आई थी। इसके तटीय देश काफी प्रभावित हुए थे। तब भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान ने मिलकर सुनामी प्रभावित देशों की मदद की। इसके बाद 2007 में जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने क्वाड यानी द क्वाड्रिलैटरल सिक्योरिटी डायलॉग का गठन किया। क्वाड में चार देश अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत का एक समूह है। 2007 से 2010 के बीच हर साल क्वाड की बैठकें होती रहीं, लेकिन इसके बाद बंद हो गई। बताया जाता है कि तब चीन ने ऑस्ट्रेलिया पर काफी दबाव डाला, जिसके बाद वह क्वाड से दूरियां बनाने लगा। हालांकि, 2017 में फिर से चारों देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने मिलकर क्वाड को मजबूत करने का फैसला लिया।