प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिवसीय ओडिशा दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह भुवनेश्वर में एक रोड शो में भाग लेंगे और एक जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। पीएम मोदी 29 नवंबर से लेकर 1 दिसंबर तक ओडिशा में रहेंगे। उनके दौरे के दौरान भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी आयोजित की जाएगी। इसके अलावा भुवनेश्वर में पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन का आयोजन होगा।
भुवनेश्वर में करेंगे रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 नवंबर यानि आज भुवनेश्वर में बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास एक रोड शो करेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 नवंबर को शाम करीब सवा चार बजे भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। हवाई अड्डे पर उतरने के बाद, वह पास में आयोजित एक सभा में जनता को संबोधित करेंगे। इसके बाद, प्रधानमंत्री मोदी हवाई अड्डे से राजभवन तक रोड शो करेंगे। इसके बाद, वह भाजपा कार्यालय जाएंगे, जहां वह पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
बैठक में कई वरिष्ठ नेता लेंगे भाग
भाजपा पदाधिकारियों की इस बैठक में सांसद, मंत्री, विधायक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। इसके बाद पीएम मोदी को राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में हिस्सा लेना है।
पुलिस महानिदेशकों (DGP) के सम्मेलन में लेंगे भाग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने उस दौरे के दौरान तीन दिवसीय पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) के सम्मेलन में भाग लेंगे। यह सम्मेलन 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक ओडिशा के लोक सेवा भवन में आयोजित होगा। सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और देशभर के विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशक और सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख भी शामिल होंगे। इस सम्मेलन का मुख्य एजेंडा राष्ट्रीय सुरक्षा और पुलिस बलों के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करना होगा।
ओडिशा में पहली बार होगा डीजीपी सम्मेलन
ओडिशा में पहली बार पुलिस महानिदेशक ( डीजीपी ) सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसके मद्देनजर राज्य सरकार ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। लोक सेवा भवन के कन्वेंशन हॉल में 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक होने वाले इस सम्मेलन के लिए सुरक्षा को लेकर पहले से ही कई प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। मंत्री और विभागीय सचिव की कारों को छोड़कर, किसी अन्य वरिष्ठ अधिकारी की कार को लोक सेवा भवन में पार्क करने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही, लोक सेवा भवन के कर्मचारियों को अपने आई-कार्ड पास रखने और बिना वजह इधर-उधर न घूमने, बल्कि अपनी सीटों पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।