लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार जनसभाएं कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडी गठबंधन पर कई मुद्दों को लेकर हमला बोला है। प्रधानमंत्री ने इंडी गठबंधन पर सांप्रदायिकता, जातिवाद, परिवारवाद को लेकर निशाना साधा और कहा, “INDI गठबंधन में तीन भयंकर बीमारियां हैं, जिससे देश को सावधान रहना जरूरी है। INDI गठबंधन वालों की सबसे बड़ी बीमारी है कि ये लोग घोर साम्प्रदायिक हैं, ये घोर जातिवादी हैं और ये घोर परिवारवादी हैं।” प्रधानमंत्री ने इन तीनों बीमारियों को कैंसर से ज्यादा खतरनाक बताते हुए कहा, “ये तीनों बीमारियां देश के लिए कैंसर से भी ज्यादा विनाशक बन सकती है।”
