प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण से पहले एक बार फिर राम मंदिर को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी पर संयुक्त हमला बोला है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के 5वें चरण को लेकर लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। जहां आज प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने राम मंदिर को सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “सपा-कांग्रेस वाले सरकार में आए, तो रामलला को फिर से टेंट में भेज देंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे।” उन्होंने विपक्ष को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उदाहरण देते हुए कह, “योगी आदित्यनाथ से ट्यूशन लो कि बुलडोजर कहां चलाना है और कहां नहीं चलाना।”