संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में विपक्षी पार्टियों द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मामले को लेकर कार्यवाही का बयान दिया था, लेकिन इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ इस मामले को लेकर मुलाकात की और प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे को लेकर कहा कि भविष्य में दोबारा से संसद की सुरक्षा में चूक नहीं होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कर्नाटक विधानसभा में हुई घटना का भी जिक्र किया।
कर्नाटक विधानसभा की घटना का भी किया जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोबारा से संसद में इस प्रकार की चूक न होने का विश्वास जताया है। इस मुद्दे पर बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा में हुई घटना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानसभा में हुई इतनी बड़ी सुरक्षा चूक को कभी प्रमुखता नहीं मिली। बता दें कि जुलाई माह में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया द्वारा कर्नाटक विधानसभा में बजट पेश किया जा रहा था। इसी दौरान एक व्यक्ति विधायक के रूप में सदन में प्रवेश कर गया और वह विधायक की कुर्सी पर बैठ गया था।
दोबारा नहीं होगी सुरक्षा में चूक
संसद की सुरक्षा को लेकर बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसी चूक दोबारा ना होने का बयान दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि संसद की सुरक्षा में चूक की घटना की गंभीरता को जरा भी कम करके नहीं आंका जाना चाहिये। हालांकि इस मामले को लेकर केंद्र सरकार की ओर से यह भी कहा गया है कि संसद की सुरक्षा लोकसभा सचिवालय के अधिकार क्षेत्र में है। इस मामले को लेकर लोकसभा अध्यक्ष की ओर से जो भी दिशा निर्देश आएंगे, केंद्र सरकार उन्हें लागू करेगी।
कार्यवाही के बयान के बाद भी विपक्ष प्रदर्शन क्यों जारी?
संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मामले को लेकर लोकसभा अध्यक्ष की ओर से भी कार्यवाही का बयान दिया गया था। इसके बाद समय-समय पर केंद्र सरकार की ओर से भी इस मामले को लेकर बयान दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद विपक्षी नेताओं का विरोध रुक नहीं रहा है। दोनों सदनों में विपक्ष की ओर से संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर जमकर हंगामा किया गया है, जिसके चलते दोनों सदनों से करीब 150 विपक्षी नेताओं को निलंबित कर दिया गया है, परंतु विपक्षी नेताओं का प्रदर्शन अभी भी नहीं रुक रहा है।