प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। जहां प्रधानमंत्री ने दुमका में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “INDI गठबंधन के लिए सिर्फ अपना वोटबैंक जरूरी है। उसे आदिवासी समाज के हितों से कोई लेना-देना नहीं है।” उन्होंने कांग्रेस सहित पूरे गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा, “जहां-जहां ये लोग सत्ता में आए, आदिवासी समाज और संस्कृति खतरे में पड़ गई। आदिवासियों के खिलाफ इनके हथियार नक्सलवाद, घुसपैठ और तुष्टीकरण हैं।” झारखंड सरकार पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि कई इलाकों में आदिवासियों की संख्या तेजी से कम हो रही है और घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है। आदिवासी बेटियों की सुरक्षा और उनका जीवन खतरे में पड़ गया है।