दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ सहित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का जिक्र करते हुए कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ उनके लिए भी एक कसौटी है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का है। इसके लिए प्रधानमंत्री ने देश के प्रत्येक नागरिक का साथ मांगा है। उन्होंने कहा कि भारत को विकसित बनाने के लिए राष्ट्र के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारियां समझनी होंगी।
2047 तक भारत बनेगा विकसित राष्ट्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को लेकर जनता से साथ मांगा। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “अगर इस समय 140 करोड़ देशवासी विकास के लिए काम करने का संकल्प लें, तो वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बन जाएगा।” बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र की सत्ता में आने के बाद से ही भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना देख रहे हैं। वहीं वे अपने और देश के इस सपने को पूरा करने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं।
सरकारी योजनाओं को लेकर लोगों से पूछा सवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार की योजनाएं लोगों तक बिना किसी रोक-टोक के सही समय पर पहुंचनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने लोगों से सरकारी योजनाओं को लेकर भी एक सवाल पूछते हुए कहा, “सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में कोई कठिनाई तो नहीं हुई? कोई रिश्वत तो नहीं देनी पड़ी, जितना तय था योजना का उतना लाभ मिला या उससे कम मिला?” प्रधानमंत्री का कहना था कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जहां भी पहुंची है, वहां सरकारी अधिकारियों पर सकारात्मक प्रभाव हुआ है।
मोदी की गारंटी को लेकर भी दिया बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में मोदी की गारंटी पर बोलते हुए कहा कि हमारी सरकार ने करीब 4 करोड लोगों को पक्के घर दिए हैं। उन्होंने कहा कि अभी भी जो लोग घर से वंचित हैं उन्हें भी मोदी की गारंटी के तहत जल्द ही घर मुहैया कराए जाएंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री ने मोदी की गारंटी का जिक्र मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव में भी किया था और भारतीय जनता पार्टी को मध्य प्रदेश और राजस्थान के साथ छत्तीसगढ़ में भी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने का मौका मिला।