अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें प्रयागराज में हाल ही में आयोजित महाकुंभ से पवित्र गंगा जल भेंट किया। इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ के बारे में संक्षिप्त जानकारी साझा की, जिसमें उन्होंने बताया कि 66 करोड़ लोगों ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने वहां पवित्र डुबकी लगाने के अपने अनुभव को भी याद किया। इस दौरान अमेरिकी खुफिया प्रमुख ने प्रधानमंत्री मोदी को सम्मान के प्रतीक के रूप में ‘तुलसी माला’ भेंट की।
प्रधानमंत्री मोदी के आमंत्रण पर भारत आई तुलसी गबार्ड
तुलसी गबार्ड अपनी बहुदेशीय यात्रा के तहत भारत पहुंची हैं। उनकी एशिया यात्रा का समापन 18 मार्च को दिल्ली में रायसीना डायलॉग में भाषण के साथ होगा, जहां प्रधानमंत्री मोदी के आमंत्रण पर उन्होंने हिस्सा लिया है। इस संवाद का 10वां संस्करण विदेश मंत्रालय और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ORF) द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
तुलसी गबार्ड ने पीएम मोदी को भेंट की माला
मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुलसी गबार्ड को भारत-अमेरिका मैत्री की प्रबल समर्थक बताया, वही गबार्ड ने इस भेंट को सम्मानजनक बताया। उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई इसके साथ ही तुलसी गबार्ड ने पीएम मोदी को एक माला भेंट की।
अच्छे और बुरे समय में श्रीमद्भगवद गीता से मार्गदर्शन लेती हैं तुलसी गबार्ड
हिंदू धर्म को मानने वाली तुलसी गबार्ड ने कहा कि वह अच्छे और बुरे समय दोनों में श्रीमद्भगवत गीता में भगवान कृष्ण की शिक्षाओं को याद करती हैं। ऐसा करने से उनको शक्ति और मार्गदर्शन मिलता है। अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक बनने के बाद तुलसी गबार्ड की यह दूसरी अंतरराष्ट्रीय यात्रा है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी की मुलाकात
तुलसी गबार्ड ने प्रधानमंत्री मोदी से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की। इस दौरान राजनाथ सिंह ने अमेरिका में प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ (SFJ) की भारत-विरोधी गतिविधियों पर चिंता जताई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत ने अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक से इस अवैध संगठन पर कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया। बैठक में दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग और खुफिया जानकारी साझा करने के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा हुई।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी की मुलाकात
तुलसी गबार्ड ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की। डोभाल और गबार्ड के बीच बैठक में मुख्य रूप से खुफिया जानकारी साझा करने और सुरक्षा सहयोग पर चर्चा हुई। गबार्ड हिंद-प्रशांत क्षेत्र की ‘बहु-राष्ट्रीय’ यात्रा के तहत भारत की ढाई दिन की यात्रा पर हैं। उन्होंने 11 मार्च को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मैं हिंद-प्रशांत की बहु-राष्ट्रीय यात्रा पर हूं, एक ऐसा क्षेत्र जिसे मैं बहुत अच्छी तरह से जानती हूं क्योंकि मैं प्रशांत क्षेत्र में पली-बढ़ी हूं। मैं जापान, थाईलैंड और भारत की यात्रा करूंगी। अमेरिका लौटते समय फ्रांस में कुछ देर के लिए रुकूंगी।’