संदेशखाली मामले को लेकर ममता सरकार भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के नाम को लेकर हमला बोला है। प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल में आज एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “TMC का मतलब तू, मैं और करप्शन है।” वहीं उन्होंने ममता बनर्जी की सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने पश्चिम बंगाल के नाम को खराब किया है। ममता सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा, “हर तरह की योजनाओं में पश्चिम बंगाल में घोटाला देखने को मिलता है। केंद्र सरकार की योजनाओं पर ममता सरकार अपना स्टीकर लगा देती हैं। यहां तक कि गरीबों का हक छीनने में भी वो नहीं हिचकिचाते।”