प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 31 मार्च से चुनावी प्रचार का आगाज कर रहे हैं। प्रधानमंत्री कल दोपहर 3 बजे मेरठ में विशाल रैली करेंगे। प्रधानमंत्री की रैली को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम भी पुख्ता किए जा रहे हैं। मेरठ में रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ RLD प्रमुख जयंत चौधरी भी दिखेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रधानमंत्री की रैली के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रैली में जयंत चौधरी के साथ NDA में शामिल तमाम पार्टियों के मुखिया अनुप्रिया पटेल, ओपी राजभर और संजय निषाद भी मंच पर मौजूद होंगे। उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा लगातार दावा भी किया जा रहा है कि वे सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेंगे। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेरठ में रैली काफी महत्वपूर्ण साबित होगी। बता दें कि कल ही विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली आयोजित होनी है। कल सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी तकरार देखने को मिल सकती है।