लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री लगातार रैलियां करते हुए विपक्षी पार्टियों पर निशाना साध रहे हैं। जहां बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने TMC नेताओं पर जमकर हमला बोला है। प्रधानमंत्री ने कहा, “TMC के नेताओं के पास जो नोटों के पहाड़ निकले हैं। एक-एक रुपए का हिसाब होगा।” उन्होंने लूटे गए पैसे को लेकर दावा करते हुए कहा, “अब तक लगभग 17,000 करोड़ रुपए मैं उन लोगों को लौटा चुका हूं, जिनसे पैसा लूटा गया था।” इस दौरान प्रधानमंत्री ने बंगाल की जनता से वादा करते हुए कहा, “बंगाल में भी आपका लूटा हुआ धन आपको वापस मिले उनके लिए मैं पूरी कोशिश कर रहा हूं।”