राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में कंटेंट क्रिएटर्स को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को नसीहत भी दी है। दरअसल प्रधानमंत्री ने युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील करते हुए नशे को लेकर जागरूकता फैलाने वाला कॉन्टेंट तैयार करने को कहा है। प्रधानमंत्री ने देशभर के अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले कंटेंट क्रिएटर्स को संबोधित करते हुए कहा, “क्या हम ऐसा कंटेंट और ज्यादा बना सकते हैं, जो यूथ में ड्रग्स के नकारात्मक प्रभाव को लेकर जागरूकता लाए? हम समझा सकते हैं कि युवाओं के लिए नशा कूल नहीं है।”