प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के जिले संभल में पहुंचे हैं। जहां उन्होंने श्री कल्कि धाम मंदिर का अपने हाथों से शिलान्यास किया। शिलान्यास के दौरान पूजा विधि में बतौर यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस से निष्कासित आचार्य प्रमोद कृष्णम भी मौजूद रहे। बताते चलें कि कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर उन्हें मंदिर के शिलान्यास का निमंत्रण दिया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल्कि धाम मंदिर करीब 5 एकड़ भूमि में बनकर तैयार होगा। मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने में लगभग 5 साल लगने की संभावना है।