लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना पहुंचे हैं। जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है। तेलंगाना के करीमनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “पिछले 5 सालों से कांग्रेस के शाहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे, 5 उद्योगपति, उसके बाद वह ‘अंबानी’ और ‘अडानी’ कहने लगे, लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी, अडानी को गाली देना बंद कर दिया है।” वहीं प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी से सवाल पूछते हुए कहा, “मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि उन्हें अडानी, अंबानी से कितना माल उठाया है? काला धन के कितने बोरे भर के रुपए मारे हैं? कांग्रेस पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना प्राप्त (धन) हुआ है?”
