प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर एक बार फिर से करारा हमला बोला है। दरअसल महाराष्ट्र के वर्धा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस जानती है कि वह चुनाव नहीं जीत सकती। इसलिए कांग्रेस के युवराज नतीजों के बाद आग लगाने की बात कर रहे हैं। वहीं उन्होंने आपातकाल का जिक्र करते हुए कहा, “संविधान को कैद करके आपातकाल लगाने की इनकी आदत बदली नहीं है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गठबंधन को किसानों के खिलाफ बताते हुए कहा कि विपक्ष के पास विकास के लिए कोई दृष्टिकोण नहीं है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के नेताओं पर गाली देने का आरोप लगाया।