बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विधानसभा में दिए गए विवादित बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विधानसभा में माता बहनों का अपमान हुआ है। विपक्षी गठबंधन पर भी निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस पूरे प्रकरण के दौरान एक भी विपक्षी नेता नीतीश कुमार के खिलाफ नहीं बोला है। प्रधानमंत्री ने इंडिया गठबंधन पर दुनिया में देश की बेइज्जती का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा की मांग की।
सभा में माता – बहनें भी थीं मौजूद
नीतीश कुमार और विपक्षी गठबंधन इंडिया को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ”जो इंडी गठबंधन के नेता झंडा लेकर घूम रहे हैं। जो देश की वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भांति-भांति का खेल खेल रहे हैं। वो इंडी गठबंधन के नेता ने विधानसभा के अंदर, जिस सभा में माता-बहनें मौजूद थीं कोई कल्पना नहीं कर सकता है कि ऐसी भाषा में गंदी बातें की।”
गठबंधन पर भी बरसे मोदी
विधानसभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिए गए बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ नीतीश कुमार, बल्कि पूरे इंडिया गठबंधन पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “विपक्षी गठबंधन का एक भी नेता माता- बहनों पर दिए गए बयान के खिलाफ एक शब्द बोलने के लिए तैयार नहीं है। विपक्षी गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि कैसा दुर्भाग्य आया है, कितना नीचे गिरोगे, दुनिया में देश की बेइज्जती कर रहे हो।” वहीं उन्होंने प्रदेश की जनता को लेकर कहा कि आपका सम्मान के लिए जो हो सकेगा, वह मैं करूंगा।”
भाजपा कर रही इस्तीफे की मांग
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने बयान को लेकर विधानसभा में भले ही माफी मांग ली हो, लेकिन भारतीय जनता पार्टी नीतीश कुमार से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग कर रही है। मुख्यमंत्री के बयान के चलते ही हंगामा भी हो गया, जिसकी वजह से बिहार विधानसभा की बैठक बुधवार को शुरू होने के साथ ही करीब दोपहर 2 बजे तक स्थगित हो गई।