लोकसभा चुनाव के चार चरण संपन्न होने के बाद आज पांचवें चरण का मतदान हो रहा है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करने पहुंचे। प्रधानमंत्री ने ओडिशा के ढेंकनाल में सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए जनता से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने की अपील करते हुए कहा, “आप यहां भाजपा की सरकार बनाइए, भाजपा ओडिशा के बेटे या बेटी को ही यहां का मुख्यमंत्री बनाएगी।” वहीं उन्होंने भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा, “10 जून को ओडिशा में डबल इंजन सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा क्योंकि इस (BJD) सरकार का जाना तय है।” सार्वजनिक बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कई मुद्दों को लेकर BJD पर हमला बोला।