लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी से नामांकन दाखिल करने के बाद झारखंड पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के कोडरमा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “यहां कांग्रेस के एक मंत्री, मंत्री के कर्मचारी और कर्मचारी के नौकर के घर से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं। यह नोटों के पहाड़ इतने बड़े हैं कि गिनते-गिनते मशीन हाफ जाती हैं।” उन्होंने कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस के सांसद के घर से नोटों के पहाड़ निकले। इनके सिर पर किसका हाथ है? ये जो भी करते हैं, वह शाही परिवार के इशारे से करते हैं। यह तो शुरुआत है मैं तो और खज़ाने खोजने वाला हूं।”