प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर चौधरी चरण सिंह को लेकर निशाना साधा है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में ही पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री ने कहा, “जब चौधरी चरण सिंह जी के बारे में संसद में बात हो रही थी, तो कांग्रेस के लोगों ने चौधरी साहब के बारे में बोलना तक मुश्किल कर दिया था। कांग्रेस के लोग इस पुरस्कार (भारत रत्न) पर एक ही परिवार का हक समझते थे।”
