प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी पर परिवारवाद का आरोप लगाया है। जहां प्रधानमंत्री ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के लिए परिवार सब कुछ है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विजय संकल्प रैली को संबोधित करने के लिए मुरैना पहुंचे। जहां मुरैना में उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा, “बीजेपी के लिए देश से बड़ा और कुछ नहीं है, जबकि कांग्रेस के लिए अपना परिवार ही सबकुछ है।” प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “मुरैना ने हमेशा उन्हीं का साथ दिया है, जिनके लिए राष्ट्र प्रथम है। आप सबका उत्साह देखकर मैं कह सकता हूं कि मुरैना आज भी न अपने संकल्प से डिगा है और न ही कभी डिगेगा।” इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमा पर खड़े जवानों की बात करते हुए कहा, “हमने सीमा पर जवानों को खुली छूट दे रखी है। कांग्रेस ने जवानों के हाथ बांधकर रखे थे। हमने कहा कि वहां से अगर एक गोली चलती है, तो यहां से 10 गोली चलनी चाहिए। एक गोला फेंका जाता है, तो 10 तोपें चल जानी चाहिए।”