कल राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए मतदाताओं को संबोधित करते हुए मतदान करने के लिए जागरूक किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को भारत का भविष्य भी बताया। उन्होंने युवाओं को भारत देश की ताकत बताते हुए कहा कि युवा मतदाताओं के बीच आना अपने आप में ऊर्जा से भर देने वाला है। वहीं इस दौरान उन्होंने बिना कांग्रेस का नाम लिए कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला और उस समय को याद किया जब भ्रष्टाचार की खबरें सामने आती थीं।
आज सक्सेस स्टोरी की होती है बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार और घोटालों को लेकर कांग्रेस पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि एक जमाना था, जब आए दिन करप्शन और स्कैम की खबरें हैडलाइन में छपती थीं। हजारों करोड़ के घोटाले सामान्य बात थी। तब आए दिन देश के नौजवान उस समय की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते थे। वहीं अपनी सरकार की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “उस अंधकारमय स्थिति से हम देश को बाहर निकाल पाए हैं। आज करप्शन की नहीं, क्रेडिबिलिटी की बात होती है। आज स्कैम की नहीं सक्सेस स्टोरी की बात होती है।”
मतदान तय करेगा भारत की दिशा
मतदान दिवस पर संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का जिक्र करते हुए कहा, “आज जब देश 2047 तक विकसित भारत बनने के लक्ष्य पर काम कर रहा है, तो आपका मतदान ये तय करेगा कि भारत की दिशा क्या होगी।” वहीं उन्होंने स्वतंत्रता के पहले के 25 वर्षों को लेकर कहा कि जिस तरह 1947 से 25 साल पहले भारत के नौजवानों पर देश को स्वतंत्र कराने का दारोमदार था, उसी तरह 2047 से पहले के इन 25 सालों में आप (मतदाताओं) पर विकसित भारत के निर्माण की जिम्मेदारी है।”
18 से 25 साल के युवाओं का स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाता है इतिहास
स्वतंत्रता सेनानियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बयान देते कहा, “हमारे बीच जब भी स्वतंत्रता सेनानियों का नाम आता है तो उनमें से अनेकों लोग ऐसे होते हैं, जिनकी उम्र 18 से 25 साल के बीच ही थी।” वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के इतिहास का जिक्र किया और कहा कि युवा स्वतंत्रता सेनानियों का आज भी इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में नाम लिखा जाता है।