दो दिवसीय उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उद्घाटन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन के बाद संबोधन के दौरान 2 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने की योजना का जिक्र करते हुए डेस्टिनेशन वेडिंग को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में आकर मन धन्य हो जाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब वह कुछ वर्ष पहले केदारनाथ दर्शन करने के लिए आए थे, तो उनके मुंह से अचानक निकला था कि सदी का यह तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक है।
2 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने का संकल्प
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मेरा संकल्प 2 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने का है। इसके लिए प्रधानमंत्री ने लखपति दीदी अभियान भी चलाया है। प्रधानमंत्री ने कहा, “मेरा एक संकल्प है, आने वाले कुछ समय में इस देश में 2 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने के लिए मैंने ‘लखपति दीदी’ अभियान चलाया है।” वहीं प्रधानमंत्री ने हाउस आफ हिमालय ब्रांड का जिक्र करते हुए कहा कि हाउस ऑफ हिमालय ब्रांड से 2 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने का काम तेजी से पूरा हो जाएगा।
डेस्टिनेशन वेडिंग को लेकर बोले प्रधानमंत्री
उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डेस्टिनेशन वेडिंग को लेकर भी बोलते हुए नजर आए। प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं देश के धन्ना सेठ, अमीरों से कहना चाहता हूं कि जब भगवान जोड़ियां बनाते हैं, तो आप लोग भगवान के चरणों के बजाय बाहर विदेश में जाकर क्यों शादी करते हो?” प्रधानमंत्री ने युवाओं से मेड इन इंडिया मूवमेंट चलाने का भी आग्रह करते हुए कहा कि युवाओं को वेड इन इंडिया मूवमेंट चलाना चाहिए। अगर यहां शादी समारोह करेंगे, तो यहां विकास होगा। उन्होंने डेस्टिनेशन वेडिंग उत्तराखंड में करने की अपील की।
विपक्ष पर भी साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “पहले की सरकारों की अप्रोच थी कि जो इलाके सीमा पर हैं, उनको ऐसे रखा जाए कि पहुंच कम हो। डबल इंजन की सरकार ने इस सोच को भी बदला है।” वहीं प्रधानमंत्री ने सीमावर्ती गांवों को लेकर भी बयान देते हुए कहा कि हम सीमावर्ती गांवों को लास्ट विलेज नहीं, बल्कि देश के फर्स्ट विलेज के रूप में विकसित करने में जुटे हैं।