पश्चिम बंगाल के बोलपुर में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीएमसी और इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला है। प्रधानमंत्री ने TMC नेताओं पर घोटालों का आरोप लगाते हुए कहा, “TMC के नेताओं ने यहां हर तरह के घोटाले करने का रिकॉर्ड बना दिया है। ऐसे ऐसे घोटाले जो कोई सोच भी नहीं सकता। नोटों के ढ़ेर गिनते-गिनते थक जाते हैं। हर घोटाला मामूली नहीं, सैकड़ों-करोड़ों रुपये का घोटाला। इन लोगों ने हर तरह से आपको लूटा है, आपकी जेब काटी हैं, आपके बच्चों के भविष्य के सामने खाई बना दी है।” वहीं प्रधानमंत्री ने इंडी गठबंधन को निशाना बनाते हुए कहा, “मैं आपसे जानना चाहता हूं, पिछली शताब्दी की सोच पर चलने वाला INDI गठबंधन क्या कभी भविष्य के लिए सोच सकता है? क्या कभी ऐसा कर भी सकता है? ये लोग तो तीन दशक तक नई शिक्षा नीति तक नहीं ला पाए। ये काम आपके सेवक मोदी ने किया।”
