लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ध्यान मुद्रा में पहुंच गए हैं। दरअसल कल यानी 30 मई को लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार का अंतिम दिन था। जहां प्रचार खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री कन्याकुमारी स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल के ध्यान मंडपम में ध्यानमग्न हो गए हैं। प्रधानमंत्री करीब 45 घंटे ध्यान में रहेंगे। इस दौरान वह अन्न भी ग्रहण नहीं करेंगे। प्रधानमंत्री 1 जून की शाम को ध्यान से उठेंगे। ध्यान मुद्रा के दौरान प्रधानमंत्री का मौन व्रत भी रहेगा। वहीं प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके प्रवास के दौरान दो हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और भारतीय तटरक्षक के साथ भारतीय नौसेना की भी कड़ी निगरानी रहेगी।
