प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव से पहले तीन राज्यों के दौरे पर हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री आज तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु का दौरा करेंगे। जहां प्रधानमंत्री मोदी तेलंगाना के जगतियाल और कर्नाटक के शिवमोगा में रैली और तमिलनाडु के कोयंबतूर में रोड शो करेंगे। हालांकि तमिलनाडु के कोयंबतूर में 4 किलोमीटर लंबे रोड शो के लिए कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए राज्य सरकार ने अनुमति नहीं दी थी। जिसके बाद भाजपा जिला अध्यक्ष जे रमेश कुमार ने मद्रास हाईकोर्ट पहुंचे, तो हाईकोर्ट ने तमिलनाडु पुलिस को कुछ शर्तों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को मंजूरी देने का आदेश दिया।