प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया है कि राहुल गांधी को अब वायनाड से भी चुनाव लड़ने में डर लग रहा है। दरअसल महाराष्ट्र के नांदेड में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “राहुल गांधी पहले अमेठी छोड़कर केरल के वायनाड गए, अब उन्हें वायनाड से भी हार का डर सता रहा है। शहजादे अब वायनाड छोड़कर दूसरी सेफ सीट ढूंढ रहे हैं।” इस दौरान उन्होंने सोनिया गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा, कुछ नेता लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ते और जीतते थे, इस बार उन्हें राज्यसभा के रास्ते प्रवेश करना पड़ रहा है। कांग्रेस का हाल तो ये है कि उसे उम्मीदवार तक नहीं मिल रहे हैं और वो अभी से हार मान चुकी है।”