लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार चुनावी रैलियां कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस जनता को टैक्स के बोझ से दबाना चाहती है। दरअसल प्रधानमंत्री आज छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के विरासत टैक्स का जिक्र करते हुए कहा, “जब तक आप जीवित रहेंगे, तब तक कांग्रेस आपको ज्यादा टैक्स से मारेगी और जब जीवित नहीं रहेंगे, तब आप पर Inheritance Tax का बोझ लाद देगी।” उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा, “वो नहीं चाहते कि भारतीय अपनी संपत्ति अपने बच्चों को दें।”