प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में विकास को लेकर बयान देते हुए कहा कि आज भारत के लिए कुछ भी असंभव नहीं है। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर दूसरे देशों से मदद मांगने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “भारत आज दिखा रहा है, उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है। कभी कांग्रेस सरकारें दुनिया से मदद मांगती थी।” वहीं उन्होंने कोरोना काल में भारत की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा, “कोरोना के महासंकट में भारत ने पूरी दुनिया में दवाइयां और वैक्सीन भेजी।” इसके साथ ही उन्होंने बाहर के देशों के आई युद्ध जैसी स्थितियों के बारे में कहा, “दुनिया में कहीं भी युद्ध का संकट आया, हम एक एक भारतीय को सुरक्षित वापस लाए।”