लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई राज्यों का दौरा कर रहे हैं और इस दौरान वह कई विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री आज से तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के साथ बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं। आज प्रधानमंत्री तेलंगाना और तमिलनाडु का दौरा करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिजली, रेल और सड़क से संबंधित करीब 56,000 करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।