लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्षी पार्टियां लगातार चुनाव प्रचार कर रही हैं। जहां इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब 30 मार्च से उत्तर प्रदेश में चुनावी प्रचार का आगाज करेंगे। उत्तर प्रदेश सबसे अधिक लोकसभा सीटों वाला राज्य है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बड़ी रैली करेंगे। इस रैली में प्रधानमंत्री मोदी के साथ RLD प्रमुख जयंत चौधरी भी शामिल रहेंगे। गौरतलब है कि मेरठ से भाजपा ने प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण में श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को लोकसभा उम्मीदवार बनाया है।