प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राम मंदिर को लेकर एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी का घेराव किया है। उन्होंने राम मंदिर को लेकर कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ राहुल गांधी पर भी जमकर हमला बोला है। प्रधानमंत्री ने कहा, “500 साल के बाद भगवान राम का मंदिर बन रहा था। आजादी के 75 साल बाद भी उन्होंने (कांग्रेस) रोड़े अटकाने की कोशिश की, अदालतों में भी रोड़े अटकाए, लेकिन ये मेरा सौभाग्य और आपका आशीर्वाद है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन गया।” प्रधानमंत्री ने प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराने का जिक्र किया और कहा, “लेकिन जब उसकी (राम मंदिर) प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण उन्हें दिया, तो उन्होंने उसे भी ठुकरा दिया। कांग्रेस ने वजह भी अब खुलकर बता दी। कांग्रेस ने कहा है, उनके अध्यक्ष ने कहा है कि उनका मकसद भगवान राम को हराना है। ये बयान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिया है।” प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए आगे कहा, “कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र का चुनाव नहीं लड़ रही है, कांग्रेस ने ये चुनाव भगवान राम के खिलाफ बना दिया है। मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि बताइए आप भगवान राम को हराकर किसे जिताना चाहते हैं?”
