लोकसभा चुनाव में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग काफी तेज हो चुकी है। जहां उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और इंडी गठबंधन की तरफ से लगातार रैलियां की जा रही हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को संबोधित करने उत्तर प्रदेश पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को लेकर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री ने कहा, “सपा वाले तुष्टीकरण के लिए किसी भी सीमा तक जा सकते हैं। कल्याण सिंह देश के इतने महान नेता थे उन्होंने पिछड़ों का इतना सम्मान बढ़ाया, उनका निधन हुआ तो सपा के मुखिया उन्हें श्रद्धांजलि देने तक नहीं गए, कारण यही है कि कल्याण सिंह राम भक्त थे।” वहीं प्रधानमंत्री ने मुख्तार अंसारी को लेकर विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, “लेकिन जब उत्तर प्रदेश में एक माफिया की मौत होती है, तो ये लोग उसके कब्र पर फ़ातिहा पढ़ने चले जाते हैं।”
