लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर दिखाई दे रही है। जहां आज ओडिशा के कंधमाल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने अपने बयान में कहा, “कांग्रेस को विपक्ष (संसद में) बनने के लिए लोकसभा की कुल संख्या का 10% चाहिए। कांग्रेस वाले कान खोलकर सुन लें। कांग्रेस इस देश में मान्य विपक्ष भी नहीं बन पाएगा।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिलने वाली सीटों का दावा करते हुए कहा, “वे (कांग्रेस) 50 सीटों से नीचें सिमटने वाले हैं।” बता दें कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा NDA को लेकर दावा किया जा रहा है NDA को 400 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।