महाराष्ट्र के अहमदनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री ने दावा किया है कि इंडी गठबंधन चुनाव परिणाम वाले दिन खत्म हो जायेगा। उन्होंने अपने बयान में कहा, “तीसरे चरण के मतदान ने यह साबित कर दिया है कि 4 जून को INDI अघाड़ी की एक्सपायरी डेट तय हो गई है। चुनाव के पहले यह जो भानुमति का कुनबा जुड़ा था, वह 4 जून को रेत के टीले की तरह बिखरने वाला है। इस बार का चुनाव संतुष्टिकरण और तुष्टीकरण के बीच हो रहा है।” वहीं प्रधानमंत्री ने इंडी गठबंधन पर आरक्षण को लेकर भी हमला बोलते हुए दावा किया है कि इंडी गठबंधन पूरा का पूरा आरक्षण छीनकर मुसलमानों को दे देगा।