कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच मध्य प्रदेश में बयानबाजी तेज हो गई है। कल शाम से मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा, उससे पहले दोनों पार्टियां एक दूसरे पर जमकर आरोप- प्रत्यारोप लगा रही हैं। चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के मेड इन चाइना वाले बयान पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा के दौरान मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का उद्देश्य बताते हुए राहुल गांधी को मूर्खों का सरदार बताया।
राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री का हमला
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैतूल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन्हें मूर्खों का सरदार बता दिया। दरअसल राहुल गांधी ने एक बयान देते हुए कहा था कि भारत में सब लोगों के पास मेड इन चाइना मोबाइल फोन होता है। राहुल गांधी के इस बयान पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ‘कल कांग्रेस के एक महाज्ञानी कह रहे थे कि भारत में सब लोगों के पास मेड इन चाइना मोबाइल फोन होता है। अरे मूर्खों के सरदार, किस दुनिया में रहते हो? कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियां न देखने की मानसिक बीमारी हो गई है। जबकि सच्चाई ये है कि आज भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है।”
प्रधानमंत्री बोले कांग्रेस का पंजा छीनना जानता है
चुनावी प्रचार बंद होने से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “जैसे-जैसे 17 नवंबर की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे कांग्रेस के नेताओं के दांवों की पोल खुलती जा रही है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस का पंजा छीनना जानता है, लूटना जानता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बयान देते हुए कहा “आज हमें पूरे एमपी से रिपोर्ट मिल रही है कि कांग्रेस ने हार मानकर खुद को भाग्य भरोसे छोड़ दिया है। कांग्रेस ने मान लिया है कि मोदी की गारंटी के सामने कांग्रेस के झूठे वादे एक पल भी नहीं टिक सकते हैं।”
प्रधानमंत्री ने बताया चुनाव का उद्देश्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का उद्देश्य बताते हुए कहा कि यह चुनाव मध्य प्रदेश के विकास को डबल इंजन की रफ्तार देने का है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव नौजवानों, महिलाओं को आगे बढ़ने के नए अवसर देने का है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह चुनाव कांग्रेस के लूट और भ्रष्टाचार के पंजे को फिर कभी भी मध्य प्रदेश की तिजोरी पर हाथ न लगाने देने का है। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जहां-जहां कांग्रेस पार्टी आई है, वहां- वहां तबाही लाई है।