पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम आज घोषित कर दिए गए हैं जहां भारतीय जनता पार्टी ने चार राज्यों में से तीन राज्यों में भारी बहुमत के साथ अपनी सरकार बना ली है। तीन राज्यों में सरकार बनाने के बाद भारतीय जनता पार्टी जनता का आभार प्रकट कर रही है। वहीं इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बयान लगातार वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री ने चुनाव परिणाम को लेकर पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी।
3 राज्यों में भाजपा ने दर्ज की जीत
भारतीय जनता पार्टी ने आज चार राज्यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना में से तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर ली है। भाजपा ने जिन तीन राज्यों में जीत हासिल की है, उनमें मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मतगणना से पहले ही जीत का दावा करते हुए कह रहे थे कि भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी।
ये हैं जीत के आंकड़े
भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बहुमत के साथ सरकार बना ली है। हालांकि आंकड़े देर रात तक स्पष्ट हो जाएंगे। शाम 6 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में भाजपा 166 सीटों पर, तो वहीं कांग्रेस 63 सीटों पर काबिज है। वहीं राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी 115 सीट, तो वहीं कांग्रेस पार्टी 69 सीटों पर सिमटती हुई दिखाई दे रही है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी 55 सीट तो कांग्रेस पार्टी 35 सीट प्राप्त करते हुए दिख रही है। हालांकि तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी जीत रही है, जिसमें तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी को 64, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी को मात्र 8 सीट मिली हैं।
प्रधानमंत्री की भविष्यवाणी का वीडियो आ रहा सामने
राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भविष्यवाणी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भविष्यवाणी की थी। प्रधानमंत्री ने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार दोबारा कभी नहीं बनेगी।