प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन करने पहुंचे। जहां प्रधानमंत्री ने संबोधन में शिक्षा को बेहद महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, “भारत में शिक्षा मानवता के लिए हमारे योगदान का एक माध्यम मानी जाती है। हम सीखते हैं ताकि अपने ज्ञान से मानवता का भला कर सकें।” इसके साथ ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की चर्चा करते हुए कहा, “2 दिन के बाद ही 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है। आज भारत में योग की सैंकड़ों विधाएं मौजूद हैं। हमारे ऋषियों ने इसके लिए कितना गहन शोध किया होगा, लेकिन किसी ने योग पर एकाधिकार नहीं बनाया। आज पूरा विश्व योग को अपना रहा है। योग दिवस एक वैश्विक उत्सव बन गया है।”
