प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक के माध्यम से एक पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं पुलवामा में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हमारे राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा।” बता दें कि 5 वर्ष पहले पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था। आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे। अपने जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने 26 फरवरी 2019 को बालाकोट एयर स्ट्राइक की और पाकिस्तान में आतंकियों के कई ठिकानों को तबाह कर दिया था। भारतीय वायु सेना के इस हमले में करीब 200 आतंकी मारे गए थे।