प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री ने राजस्थान के चुरू से जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर भ्रष्टाचार करने और प्रदेश की जनता को धोखा देने के आरोप लगाए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा “कांग्रेसी एक-दूसरे को रन आउट करवा रहे हैं, जो बच गए हैं वो हिट विकेट हो रहे हैं।”
भाजपा करेगी राजस्थान में विकास
राजस्थान की जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर क्रिकेट से निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने बोला “जब इनकी टीम ही इतनी खराब है, तो ये क्या रन बनाएंगे और आपका क्या काम करेंगे?” प्रधानमंत्री ने हर बूथ पर भाजपा द्वारा 5 से 7 सेंचुरी लगाने का बयान देते हुए कहा “कांग्रेस ने भ्रष्टाचार फैलाया है। भाजपा सरकार आएगी, तो हम सभी भ्रष्टाचारियों को आउट कर देंगे और विकास का स्कोर तेजी से बनाएंगे।”
युवाओं के भविष्य की होगी जीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा करने के साथ ही राजस्थान की महिलाओं, किसानों और युवाओं का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ‘जीत राजस्थान की होगी, जीत किसान, महिलाओं, युवाओं के भविष्य की होगी।” प्रधानमंत्री ने राजस्थान के जवानों का जिक्र करते हुए कहा “इस भूमि की संतान देश को सुरक्षित रखने में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है।” प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर राजस्थान के जवानों को छलने का भी आरोप लगाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “राजस्थान के ऐसे वीरों को कांग्रेस ने छलने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वन रैंक, वन पेंशन पर यहां के वीरों को कांग्रेस ने खूब अटकाया, लटकाया और तरसाया।” प्रधानमंत्री ने किसानों से वादा किया है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही हर किसान के खाते में हर साल 3 दिसंबर से 12 हजार रूपये की राशि किश्तों में भेज दी जाएगी।
लाल डायरी और विकास को लेकर घिरी हुई है गहलोत सरकार
भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगभग हर चुनावी रैली में लाल डायरी का जिक्र किया जाता है। जहां भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि लाल डायरी में गहलोत सरकार के भ्रष्टाचारों का काला चिट्ठा है। भाजपा ने गहलोत सरकार को विकास के मुद्दे पर भी घेरा हुआ है। प्रधानमंत्री गहलोत सरकार पर विकास के नाम पर प्रदेश की जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हैं।