कर्नाटक दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा की हर सीट पर भाजपा- NDA की जीत की बात की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस के रवैये को देखते हुए बहुत जरूरी है कि कर्नाटक की लोकसभा की हर सीट पर भाजपा-NDA को विजय मिले। वहीं उन्होंने कहा कि NDA के सांसद कर्नाटक के लोगों की सेवा के लिए काम करेंगे। यहां केंद्र की योजनाओं को अच्छी तरह से लागू करने में मदद करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने चुनावी गणित को समझाते हुए कहा, “विकसित भारत के लिए 400 पार, विकसित कर्नाटक के लिए 400 पार, गरीबी कम करने के लिए 400 पार, आतंक पर प्रहार करने के लिए 400 पार, भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई के लिए 400 पार, किसानों की समृद्धि के लिए 400 पार, युवाओं को नए अवसर के लिए 400 पार, अबकी बार 400 पार।”