राजस्थान विधानसभा चुनाव में राजनीति गरमा गई है। विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान सरकार के विकास कार्यों की भी चर्चा हो रही है, तो वहीं बीते वर्ष हुए कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर भी लोगों की गहलोत सरकार से नाराजगी बनी हुई है। भारतीय जनता पार्टी भी कन्हैया हत्याकांड को लेकर विधानसभा चुनाव 2023 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चुनावी रैली के दौरान इस हत्याकांड के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जिम्मेदार ठहराया है।
28 जून को हुआ था हत्याकांड
राजस्थान के उदयपुर में 28 जून 2022 को टेलर कन्हैयालाल साहू की दिनदहाड़े गला रेत कर दो युवकों ने हत्या कर दी थी। हत्यारों ने इस हत्याकांड का पूरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। दिनदहाड़े कन्हैयालाल की हत्या करने के बाद पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं हत्याकांड में पाकिस्तानी कनेक्शन चलते केस को एनआईएन ने अपने हाथ में ले लिया था।
प्रधानमंत्री ने साधा राजस्थान सरकार पर निशाना
कन्हैया लाल हत्याकांड को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने राजस्थान सरकार को विकास का विरोधी बताया है। अपने बयान में प्रधानमंत्री ने कहा “राजस्थान में खुलेआम गला काट दिया जाता है। सरकार देखती रहती है। विकास के विरोधी जहां भी जा रहे हैं, तुष्टीकरण ला रहे हैं।” प्रधानमंत्री ने घटना का जिक्र करते हुए जनता से कहा “आप मुझे बताइये, जो उदयपुर में हुआ, कभी आपने कल्पना भी की थी? जिस राजस्थान ने दुश्मन पर धोखे से वार न करने की परंपरा को जिया है, उस राजस्थान की धरती पर इतना बड़ा पाप हुआ है। कपड़े सिलाने के बहाने लोग आते हैं। बिना डर, बिना खौफ के टेलर का गला काट देते हैं और वीडियो बना कर गर्व से वायरल कर देते हैं।”
विधनसभा चुनाव पर पड़ सकता है असर
भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिस तरह से कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमला किया जा रहा है, उससे कांग्रेस पार्टी घिरती हुई नजर आ रही है। राजस्थान विधानसभा चुनाव में भी इस हत्याकांड का असर देखने को मिल सकता है। भाजपा कांग्रेस पार्टी पर विकास के मुद्दे को लेकर भी सवाल उठा रही है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ जीत का दावा किया जा रहा है।