लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां एक दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप लगा रही हैं। जहां इस कड़ी में आज प्रधानमंत्री मोदी ने समाजवादी पार्टी पर कड़ा हमला बोला है। प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नारी’ शक्ति संवाद कार्यक्रम’ को संबोधित करते हुए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर संयुक्त रूप से हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस-सपा ने महिलाओं को उपेक्षा और असुरक्षा दी। प्रधानमंत्री ने अपने बयान में कहा, “कुछ समय पहले सपा वाले बेशर्मी से कहते थे कि लड़के हैं, लड़कों से तो गलती हो जाती है, लेकिन आज सपा के लड़के जरा गलती करके दिखाएं योगी जी की सरकार उनका वो हाल करेगी, जो उन्होंने सोचा भी नहीं होगा।” प्रधानमंत्री ने 2014 से पहले महिला सुरक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश की स्थिति के बारे में बोलते हुए कहा, “हम सभी जानते हैं कि साल 2014 के पहले उत्तर प्रदेश के अंदर क्या स्थिति थी। बहन-बेटियां असुरक्षित थीं। उन्हें जो सम्मान मिलना चाहिए था, वो नहीं मिल पा रहा था, लेकिन पिछले 10 वर्षों में हमने भारत को बदलते देखा है।”