तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता का आभार जाता रहे हैं। वहीं अब तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के लिए तैयारियां जोरों शोरों से हो रही हैं। प्रधानमंत्री की 17 दिसंबर और 18 दिसंबर के कार्यक्रमों की सूची जारी हो गई है, जिसमें प्रधानमंत्री कई जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री काशी में बिताएंगे 25 घंटे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा 17 दिसंबर से शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में करीब 25 घंटे बिताएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले 17 दिसंबर को नमो घाट पर आयोजित काशी तमिल संगम के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। वहीं 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री का रोड शो होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री भारत संकल्प यात्रा प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे और लाभार्थियों से संवाद साथ उनका फीडबैक भी लेंगे।
18 दिसंबर को काशी विश्वनाथ में पूजा करेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर के कार्यक्रम के बाद 18 दिसंबर को काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। काशी विश्वनाथ में पूजा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वर्वेद मंदिर का लोकार्पण करने पहुंचेंगे। वहीं अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेवापुरी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे और चुनाव का आगाज करेंगे।
वाराणसी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को पूरे हुए 2 वर्ष
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्वनाथ धाम भी दर्शन करने को जाएंगे। दरअसल बाबा विश्वनाथ के लोकार्पण को 2 वर्ष पूरे हो गए हैं। 13 दिसंबर 2021 को विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया गया था। लोकार्पण को 2 वर्ष पूरे होने पर विश्वनाथ धाम में कई भव्य आयोजन किए गए थे। गंगा द्वार से लेकर के मंदिर परिसर तक को भव्य रूप से सजाया गया।